Morbi bridge हादसे का मामला Supreme Court पहुंच गया है. इस मामले को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर किया गया है, इस याचिका की सुनवाई 14 नवम्बर को होगी। और कल यानि 2 नवम्बर को मोरबी ब्रिज हादसे के लिए राजकीय शोक रखा गया है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी पत्रकार बेकी एंडरसन के दावे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का करारा जवाब
इस हादसे में अब तक 135 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है आज प्रधानमंत्री सभी पीड़ितों से मिले एवं घटना स्थल का भी जायजा लिया है. इस हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है जिसपर 14 नवम्बर को सुनवाई की जाएगी। इस हादसे की जाँच रिटायर्ड जज के नेतृत्व में कराने की मांग की गई हैं. कल 2 नवम्बर को गुजरात में Morbi bridge हादसे के लिए राजकीय शोक मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत जुगाड़ू देश : पिता ने ताना मारा तो घर में ही 5 रूपए प्रति 150 किलोमीटर चलने वाली बाइक बना डाली पढ़े पूरी खबर...