Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सककार आज कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। सीएम मोहन की अध्यक्षता में होने वाली अहम बैठक मंत्रालय में होगी। कैबिनेट की बैठक को लेकर सरकार के मंत्रियों का राजधानी आना शुरू हो गया है। आज होने वाली बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!
मोहन कैबिनेट की बैठक में आज द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इसके अलावा नई लोक परिवहन नीति का प्रस्ताव रखा जा सकता है। साथ ही किसानों से दूध खरीदी पर प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। बजट को लेकर खास चर्चा माना जा रहा है। सरकार 4 से 5 हजार करोड़ का बजट पेश कर सकती है। वही जनजातीय देवलोक के जीर्णोद्वार का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जा सकता है।
समिट निवेश पर होगी चर्चा?
राजधानी भोपाल में बीते दिनों आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश को लेकर मोहन सरकार कैबिनेट में चर्चा कर सकती है। किस सेक्टर में कितना निवेश होना चाहिए इसको लेकर चर्चा की जा सकती है। संभावना है कि कैबिनेट बैठक में महिला दिवस के मौके पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को तौहफा देने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।