Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। सीएम मोहन की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। बैठक को लेकर मंत्रियों का अपने अपने क्षेत्रों से राजधानी भोपाल आना शुरू हो गया है। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में GIS को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी।
नई पॉलिसी को मिलेगी मंजूरी?
बताया जा रहा है कि मोहन कैबिनेट की बैठक में कई पॉलिसियों को मंजूरी दी जा सकती है। जिनमें इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी, एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी, पर्यटन और फिल्म टूरिज्म पॉलिसी, मल्टी स्टोरी एरिया पॉलिसी, एमएसएमई ट्रेनिंग में 15 हजार रूपये इंसेंटिव, ब्रांडिंग और पेटेंट के लिए सब्सिडी देने पर चर्चा कर मंजूरी दी जा सकती है।
सीएम मोहन का शेड्यूल
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव आज सुबह 10:30 बजे लालघाटी चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे नमो वन वाटिका का पूजन करेंगे। पूजन के बाद सीएम मोहन 11:15 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद दोपहर 1:00 बजे आगामी विभागीय कार्य योजना, आवश्यक वित्त प्रबंधन के संबंध समीक्षा बैठक करेंगे। वही दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद सीएम मोहन दोपहर 3:00 बजे विभिन्न विभागीय हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4:00 से 5:00 बजे तक का समय मुलाकात के लिए आरक्षित किया गया है।