MP High Alert : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज ग्वालियर के दौरे पर आ रहे है। मोहन भागवत के आगमन को लेकर ग्वालियर में हाई अलर्ट जारी किया है। भागवत की सुरक्षा को लेकर करीब 250 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज ग्वालियर के केदारपुर में अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारकों के वर्ग में शामिल होने के लिए पहुंच रहे है। भागवत मथुरा से ग्वालियर आएंगे। इस दौरान रास्ते में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। वही निरावली, से विक्की फैक्ट्री तक के रास्ते को पुलिस ने सेनेटाइज किया है।
छावनी में तब्दील केदारपुर
मोहन भागवत मथुरा से ग्वालियर आएंगे। इस दौरान मुरैना पुलिस निरावली तक भागवत को सुरक्षा में लेकर आएगी। इसके बाद निरावली से भागवत ग्वालियर पुलिस के सुरक्षा घेरे में केदारपुर पहुंचेंगे। केदारपुर में दो घेरों की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। वही नयागांव में सेफ हाउस बनाया गया है।