Kamleshwar Dodiyar : कमलेश्वार डोडियार इन दिनों प्रदेश की सियासत में चमकते दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने मौन धारण कर सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने डोडियार का मौन धारण अनशन तुड़वाकर उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलवाया और उनकी नाराजगी दूर कराई। डोडियार का कहना था की उन्हें सदन में बोलने नही दिया जा रहा है, सदन में उनका माइक बंद कर दिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलने के बाद डोडियार का कहना था कि स्पीकर साहब ने मुझे विश्वास दिलाया हैं कि उनका अपमान करने वाले आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर सदन के अंदर बोलने का पूरा मौका दिया जाएगा। इसके बाद से डोडियार के बीजेपी के प्रति रूख नरम दिखाई देने लगा और अगले दिन डोडियार को सदन में अपनी बात रखने का भी मौका मिला, लेकिन अब डोडियार फिर से आक्रमक से दिखाई देने लगे है।
फिर धरने पर बैठेंगे डोडियार
दरअसल, झोपड़ी वाले विधायक डोडियार की नाराज खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वे डॉक्टर द्वारा किए गए अपमान को भुला नहीं पा रहे है। डोडियार अब मोहन सरकार की नाक में दम करने के लिए भोपाल का रूख करने वाले है, वे अब सीएम हाउस के बाहर धरना देने की तैयारी कर रहे है। डोडियार का कहना है कि आरोपी डॉक्टर पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब में मुख्यमंत्री के बंगले के बाहर विरोध में बैठूंगा।
आपको बता दें कि सैलाना से आदिवासी पार्टी से विधायक कमलेश्वर डोडियार को रतलाम के बंजली में आंदोलन करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें और उनके समर्थकों को चौथे दिन जमानत मिल गई थी। पुलिस ने डोडियार समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया गया था। कमलेश्वर डोडियार ने जेल से रिहा होने के बाद जिला अस्पताल के एक डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा थ कि 5 दिसंबर को अस्पताल के डॉक्टर ने मुझे गालियां दी थी, मुझे अपमानित किया था, इसी को लेकर पूरा आदिवासी समाज रतलाम में आंदोलन करने जा रहा था। हमने आंदोलन से पहले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन डॉक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया। हम 11 दिसंबर को आंदोलन करने वाले थे। हम शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले थे, लेकिन सरकार ने तानाशाही तरीके से मुझे 11 तारीख को गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि विधानसभा में कमलेश्वर डोडियार ने डॉक्टर के खिलाफ अपनी बात रखी थी। डोडियार ने सरकार से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन अबतक डॉक्टर के खिलाफ सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे मे माना जा रहा है कि कमलेश्वर डोडियार भोपाल में सीएम हाउस के बाहर धरना दे सकते है।