अनिल उपाध्याय// सीतापुर:-कोठी पहाड़ के तराई में मौजूद आदर्श गोठान के समीप स्थित नर्सरी में शाम को भीषण आग लग गई।जिससे नर्सरी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से आसपास क्षेत्र के अलावा वहाँ मौजूद निजी शैक्षणिक संस्थान पर भी आग का खतरा मंडराने लगा।
सूखे पत्ते होने की वजह से आग तेजी से फैली:
उक्त आगजनी की घटना ग्राम सोनतराई में कोठी पहाड़ के पास मौजूद आदर्श गोठान के पास की है। जहाँ कल शाम 6 से 7 बजे के बीच यूकेलिप्टस की नर्सरी में आग की लपटें उठने लगी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया और नर्सरी को अपनी चपेट में ले लिया।नर्सरी में सूखे पत्ते होने की वजह से आग तेजी से चारो तरफ फैलने लगा।कुछ देर में ही आग ने दावानल का रूप लेते हुए पूरी नर्सरी को अपनी चपेट में ले लिया।इस आगजनी की वजह से आदर्श गोठान समेत नर्सरी के बाजू में स्थित निजी स्कूल पर खतरा मंडराने लगा।आग की बढ़ती लपटों की चपेट में कही ये दोनों आ गए तो फिर भारी नुकसान हो सकता है।नर्सरी में हुई आगजनी की घटना से लोगो ने इस घटना से वन विभाग को अवगत कराया।जिसके बाद वन अमला आग बुझाने की मशीन लेकर मौके पर जा पहुँचा।वन विभाग के पहुँचने से पहले ही आग ने नर्सरी के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था।जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में वन अमले को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया गया तो इससे नर्सरी को काफी नुकसान हो सकता है।
आगजनी के पीछे शरारती तत्वों का हो सकता है हाथ:-
कोठी पहाड़ के नर्सरी में लगी आग के पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है।दरअसल शाम ढलते ही नर्सरी में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है।जमावड़ा लगने के बाद इनके बीच वहाँ शराब शबाब और कबाब का दौर शुरू होता है।जो देर रात तक बेधड़क जारी रहता है।इस दौरान ये अराजक तत्व सूनेपन का फायदा उठाकर नर्सरी में जमकर उत्पात मचाते है।आगजनी के समय भी यही हुआ होगा।किसी ने सिगरेट जलाने के दौरान माचिस की तीली सुलगाकर छोड़ दी होगी।जिसकी वजह से नर्सरी में आगजनी की घटना हुई होगी।इस संबंध में डिप्टी रेंजर राजेश यादव ने बताया कि इस आगजनी के पीछे या तो शरारती तत्वों का हाथ होगा या फिर बिजली का तार टूट कर गिरा होगा।जिसकी वजह से शार्ट सर्किट हुआ होगा और आग लगी होगी।