रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। सरकंडा थाने में टीआई तोप सिंह नवरंग द्वारा बस्तर के करपावंड तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा से बदसलूकी के मामले में खुलासा हो चुका है। थाने के CCTV में साफ़ दिखाई दे रहा है कि टीआई तोप सिंह नवरंग करपावंड तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा को धक्का मुक्की कर रहे हैं। ऑडियो-वीडियो वायरल होने पर IG संजीव शुक्ला ने टीआई तोपसिंह को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें....भारत की महिला हॉकी टीम ने चीन को दी पटखनी, पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत को दिलाई जीत
इधर तहसीलदारों द्वारा करपावंड तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के समर्थन में प्रदेशभर के कनिष्ठ अधिकारियों द्वारा पेन डाउन आंदोलन किया जा रहा है। संघ के आह्वान पर एक दिन का अवकाश घोषित कर विरोध प्रदर्शन और दोपहर 3:30 बजे कलेक्टोरेट तक रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पुलिस जांच में पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए संघ ने जांच में राजस्व अधिकारियों की भागीदारी की मांग की है। प्रदर्शन से बिलासपुर जिले की 11 तहसीलों में जमीन संबंधित कामकाज पूरी तरह बाधित रहेगी।