छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग दुवारा वर्ष 2023 की प्रदेशिक सम्मेलन हेतु होटल महिंद्रा मे आज बैठक आयोजित किया गया l इस बैठक मे आयोजन की तिथि, जगह के साथ, सत्र का विषय, साहित्यकार, के आलावा शब्दोकोश निर्माण की गतिविधि ऊपर चर्चा किया गया l बैठक आयोग के सचिव अनिल भतपहरी के संयोजन मे आयोजित किया गया l बैठक मे आयोग दुवारा प्रदेशिक सम्मेलन हेतु 23 और 24 सितम्बर तय किया गया ये दो दिनी आयोजन होटल बेबीलोंन इंटरनेशनल वीआईपी रोड रायपुर मे आयोजित किया जायेगा l इस महोत्सव मे छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति, साहित्य की परिचर्चा की जाएगी l आज के बैठक मे प्रमुख रूप से भाषाविद और कुलपति केसरी लाल वर्मा, साहित्य कार डॉ पी सी लाल यादव, सरला शर्मा,मंगत रविन्द्र,,कवि मीर अली मीर काशीपुरी कुंदन,डॉ सुधीर शर्मा, डॉ परदेसी राम वर्मा, रामेश्वर शर्मा, डॉ गीतेश,कुसुममाधुरी टोप्पो के साथ एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन से ऋतुराज साहू, संजीव साहू के साथ आयोग के आदर्श दुबे, सुष्मा गौरहा, दिनेश पाण्डेय, लोकेन्द्र वर्मा, लामेश्वर वर्मा के साथ सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे.