Maternal Mortality Rate: छत्तीसगढ़ राज्य में मातृत्व मृत्यु दर में अब तक की सबसे न्यूनतम आंकड़ा देखने को मिला है. वर्ष 2016 से 2018 के बीच Maternal Mortality Rate 159 था जो अभी 2022 में घटकर 137 बताया जा रहा है.
MMR में 22 अंकों की आई कमी:
28 अक्टूबर को Registrar General of India द्वारा 2018 से 2020 के बीच देश में मातृत्व मृत्यु पर SRS (Sample Registration System) जारी किया गया, जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में MMR में 22 अंकों की आई है, SRS के डाटा के अनुसार प्रदेश में प्रति 1 लाख जीवित बच्चों के जन्म पर मातृ मृत्यु की दर 159 से घटकर अब 137 हो गई है।
READ MORE: आफ़ताब को हमले के दौरान सुरक्षित बचाने वाले पुलिसकर्मियों को मिला 10 हजार का इनाम
चलाई जा रही विशेष अभियान:
मातृत्व मृत्यु दर घटाने के लिए छत्तीसगढ़ में विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत शिशुवती महिलाओं को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने सुपोषण अभियान, एवं मातृत्व स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को हर तरह का इलाज मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं दिया जा रहा है.
READ MORE: टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर ग्रुप के VICE CHAIRMAN विक्रम किर्लोस्कर का 64 की उम्र में निधन