रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आज मैराथन प्रचार होगा। इस सन्दर्भ में कांग्रेस की 13 अलग-अलग वार्डों में सभाएं होगी। जिसे PCC चीफ दीपक बैज सभाओं को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि ये 13 सभाएं दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक होने वाली है। वहीं महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे भी सभाओं में शामिल होंगी।
कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार:
इस दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल आज 3 सभाओं को संबोधित करेंगे। जिसमें से कसडोल में आयोजित रोड शो में शामिल भूपेश बघेल होंगे, और मालखरौदा, चंद्रपुर और बलौदाबाजार में सभाएं होगी, भूपेश बघेल कसडोल में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।