Actor Manoj Tiwari became father: के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. उन्हें 51 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, उन्हें बेटी हुई है. इसकी जानकारी एक्टर मनोज तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम में तस्वीर साझा कर दी है. बता दें एक्टर के तीन बेटियां हैं.
READ MORE: एक लड़के ने उड़ता हुआ प्लेन पकड़ा: फिर क्या हुआ आप ही देखें वीडियो, आनंद महिंद्रा के उड़े होश
मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम में तस्वीर साझा कर दी जानकारी:
मनोज तिवारी ने अपनी इस खुशी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा कि बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी इसके साथ ही अपनी और सुरभि की तस्वीर भी शेयर की है.
READ MORE:अगर आप हैं अनचाहे मस्से से परेशान तो अपनाए ये तरीके शायद निजाद पाने में मिल जाए मदद