TMC को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री amit शाह को फोन करने की अफवाह कुछ दिनों से चर्चे में बनी हुई है. अब इस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ने बयान दिया है. ममता बनर्जी ने आज बुधवार 19 अप्रैल को इस मुद्दे पर बयान दिया है उन्होंने कहा है कि टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के लिए amit शाह को फ़ोन करने की बात सही साबित हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगी.
ममता बनर्जी का बयान:
सीएम ममता ने कहा कि अफवाहें आ रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जाने के बाद ममता बनर्जी ने अमित शाह को चार बार फोन किया है. ये सारी बातें झूठ हैं, झूठ फैलाने वालों के खिलाफ हम रिपोर्ट दायर करेंगे. और माफ़ी लेकर रहेंगे, मैं भारत की राजनीति को अछे से समझती हूं हमारे चार विधायकों को गिरफ्तार रखा है. ये सब केंद्र की एजेंसी का षड्यंत्र है इनका काम है झूठा नैरेटिव बनाना. ये सरकार के पैसे पर चुनाव लड़ते हैं. देश में सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी बीजेपी है. हम जनता से कहते हैं कि बीजेपी के झूठ में मत आइये.
READ MORE: कोर्ट ने तीनों हत्यारों को दी इतने दिनों की पुलिस रिमांड, किया जाएगा क्राइम सीन रीक्रिएट, पांच पुलिस कर्मी भी सस्पेंड
Watch Latest News Video:
https://youtu.be/OiMrT3RUOvo