Madhya Pradesh Weather : मध्य प्रदेश में इस साल लगातार मौसम का उतार-चढाव जारी है और अप्रैल के महीने में भी राज्य के तापमान में कोई स्थिरता नहीं है । और तापमान 40 डिग्री से कम है क्योकि मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहे है।
READ MORE : सुकमा- बीजापुर गाँव के लोगों ने के एक बार फिर फ़ोर्स पर लगाए हवाई बमबारी का आरोप
मौसम वैज्ञानिकों ने फिर से मौसम बदलने की संभावना जताई है।राजधानी भोपाल में 14 अप्रैल तक बदल छायें रहेंगे और बूंदाबांदी भी होने की आशंका है। जिसके २ दिन बाद प्रदेश में फिर से नया सिस्टम एक्टिव होगा जिसका असर पुरे प्रदेश में दिखेगा। राज्य में बीते 3 दिनों से मोसम में बदलाव जारी है। और अब 14 अप्रैल को दोपहर बाद शाम के हलकी बूंदाबांदी हो सकती है। और दिन का तापमान बढ़ा रह सकता है जबकि रात को सामान्य होने की भी आशंका है।
watch latest news video: