Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुरैना में पटाखों के अवैध गोदाम में आज 20 अक्टूबर को जोरदार धमाका हुआ, धमाके से पूरी बिल्डिंग मलबा में बदल गया इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है, और 7 लोग घायल हुए हैं और अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. तुरंत ही इसकी खबर पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: MEERUT: मेडिकल कॉलेज के फोर्थ फ्लोर से BDS की छात्रा ने सेल्फी लेने के बहाने लगाया छलांग, ICU में एडमिट
चंबर रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि धमाके में मकान पूरी तरह से मलबे में बदल गया. आधा दर्जन से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे मलबे में दब गए. इस दुर्घटना में अधिकांश की मौत होने की आशंका है. मलबे से अब तक एक महिला, दो बच्चों और 1 पुरुष सहित कुल चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. घटना मुरैना के बानमोर नगर में जैतपुर रोड की है. गोदाम मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन को बताया जा रहा है और इस मकान में किरायेदार भी रह रहे थे.
यह भी पढ़ें: MADHYA PRADESH : गांवों में अब साइकिल और बैलगाड़ी पर भी लगेगा टैक्स, विरोध और सवालों से घिरा शासन