LONDON : भारतीय मूल की डॉक्टर खुशी व्यास लंदन के इम्पीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एंडो माइक्रोस्कोप नामक यन्त्र विकसित किया हैं। इस डिवाइस को विकसित करने वाली भारतीय महिला डॉक्टर खुशी व्यास हैं।
यह भी पढ़ें : VIRAT KOHLI के होटल रूम का वीडियो हुआ VIRAL, कोहली बोले- ये मेरी प्राइवेसी में दखल, ANUSHKA ने भी दी प्रतिक्रिया
इस यन्त्र की सहायता से कैंसर कोशिकाओ की पहचान की जा सकती हैं।एंडो माइक्रोस्कोप नामक यन्त्र शरीर के अंदर से कैंसर टिश्यू की तस्वीरें भेजता है, जिसे देखकर कैंसर के टिश्यू हटाना ज्यादा आसान हो जाएगा। यह एक मिलीमीटर के सौवें हिस्से जितने छोटे कैंसर सेल को भी पहचान सकता है। इसे विकसित करने वाली टीम का कहना है कि इससे कैंसर के फॉलोअप ऑपरेशन से काफी तह तक मुक्ति मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : ब्राजील में लूला डा सिल्वा बने नए राष्ट्रपति, बोल्सोनारो से था टक्कर का चुनावी मुकाबला
इस यन्त्र का उपयोग ब्रेस्ट कंजर्विंग सर्जरी में भी किया जा सकेगा। यह सर्जरी कैंसर के सेल निकालने के बाद ब्रेस्ट की रीस्ट्रकचरिंग के लिए की जाती है। ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित 20% महिलाओं को इस प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता होती है। ये यन्त्र ट्यूमर्स के पास के टिश्यू की सही स्थिति बहुत जल्दी और सटीकता से डिटेक्ट कर सकता है। इस एंडो माइक्रोस्कोप नामक यन्त्र को ओपरेशन के दौरान शरीर के अन्दर डाला जा सकता हैं। ये यन्त्र एक मिलीमीटर का है इस एंडो माइक्रोस्कोप डिवाइस का विकास UK रिसर्च एंड इनोवेशन की संस्था इंजीनियरिंग एंड फिजिकल साइंसेज रिसर्च काउंसिल के सहयोग से किया गया है। वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड इंटरनेशनल के अनुसार, दुनियाभर में कैंसर के सबसे ज्यादा केस ब्रेस्ट और लंग कैंसर के होते हैं।
यह भी पढ़ें : देश के दिग्गज विपक्षी नेता शरद पवार की तबियत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी में कराया गया भर्ती