Liquor Policy Matters: दिल्ली शराब नीति के मामले में आज सीबीआई उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने वाली है. इसके लिए सिसोदिया सीबीआई जाने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए. वहां गांधी जी को नमन किया. इधर आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि उनके कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है.
Read More: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'मन की बात' के जरिए देश को कर रहे संबोधित, बोले आप अपने मन की शक्ति तो जानते ही हैं
सिसोदिया ने खुद को भगत सिंह का अनुयायी बताया:
वहीं सिसोदिया ने खुद को भगत सिंह का अनुयायी बताते हुए कहा कि वो देश के लिए शहीद हो गए थे तो हमारे लिए झूटे आरोपों के लिए जेल जाना बहुत छोटी चीज़ है. इस दौरान सिसोदिया ने आगे कहा हम BJP से नहीं डरते। BJP, Kejriwal जी से डरती है, AAP से डरती है। Kashmir से लेकर Kanyakumari तक एक ही आवाज़ है- BJP का काल तो 'Aam Aadmi Party' ही बनेगी, AAP ही BJP के अत्याचारों से देश को मुक्ति दिलाएगी ,AAP ही देश को No.1 राष्ट्र बनाएगी.
Read More: कांग्रेस अधिवेशन के आखिरी दिन में राहुल गांधी संबोधित करते हुए बोले- भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा
watch latest News Video: