Rajasthan: कोटा के एक घर में आज शनिवार को दिनदहाड़े तेंदुआ घुस गया, और किचन में जाकर बैठ गया जब घर वालों ने यह देखा तो वो खुद को एक रूम में बंद कर अपनी जान बचाने के लिए चीखते चिल्लाते रहे. और उधर तेंदुआ किचन में बैठकर गुर्राता रहा. पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने तुरंत ही वन विभाग को घटना की जानकारी दी, फिर वन विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज करके तेंदुएं को काबू में किया और बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया लेकिन तब तक वो 4 लोगों को पंजा मरकर घ्याल कर चूका था.
यह भी पढ़ें: राज्योत्सव विभागीय प्रदर्शनी में तीसरा पुरुस्कार वन विभाग , दूसरा ऊर्जा विभाग को पढ़िए पहला पुरुस्कार कीन्हे मिला
लोगों ने बताया सुबह 5 बजे महावीर नगर कॉलोनी के शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के पास इलाके में तेंदुआ को देखा गया था, जहाँ से वो लोगों की शोर सुनकर वह एक घर के छत में चढ़ गया जहां से वो किचन में प्रवेश कर लिया,
यह भी पढ़ें: खालिस्तान आतंकी लखबीर ने ली थी सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया में लिखा सुरक्षा भी नहीं बचा पाएगा