Umang Singhar Wife : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की पत्नी ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। सिंघार की पत्नी प्रतिभा मुदगल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने अपने पति पर उनकी कथित महिला मित्र की जान लेने का आरोप लगाया है। प्रतिभा मुदगल ने कहा है कि सिंघार ने एक आईपीएस अधिकारी का सहयोग लेकर इस घटना को दूसरा रूप दिया गया है।
दरसअल, मामला 2021 का है। उमंग सिंघार के बेडरूम में सोनिया भारद्वाज का शरीर मिला था। महिला की मौत के मामले में उमंग सिंघार की पत्नी ने सवाल उठाए है। उन्होंने मामले में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए है। याचिका में मुदगल ने कहा है कि मृतक सोनिया के बेटे ने डीजीपी को एक पत्र लिखा था। पत्र में बेटे ने कहा था की उसकी मां की जान ली गई है। सिंघार और पुलिस ने मिलकर मामले को दूसरा रूप दिया है।
सिंघार पर हाइ प्रोफाइल आरोप
इतना ही नहीं उमंग सिंघार पर उनकी पत्नी के वकील ने भी गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि सिंघार और उनके कुछ समर्थक नेताओं का एक गिरोह है जो हाई-प्रोफाइल महिलाओं को फंसाकर उनका शोषण करता है।
सोनिया का मिला था शव
आपको बता दें कि उमंग सिंघार के बेडरूम में सोनिया का शव मिला था। घटना 2021 की है। मामले की शुरूआती जांच में सोनिया की हत्या होना बताया था, लेकिन बाद में मृतक के बेटे ने लिखे डीजीपी को पत्र में मामला जान लेना बताया था।