रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 का आज आखिरी दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है, जिसके प्रश्नकाल में सबसे पहले आश्रम और छात्रावासों में बच्चों की मौत पर सवाल पूछा गया. लखेश्वर बघेल ने आश्रम छात्रावासों में मौत को लेकर सवाल पूछा.
मंत्री रामविचार नेताम ने जानकारी दी. 12 महीनों के भीतर 11 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई. सड़क दुर्घटना, बुखार, सिकल सेल से मौतें हुई. ज्ञात कारणों के साथ कई मौतों के कारण अज्ञात हैं, मलेरिया की वजह से भी छात्रों की मौत हुई. विभागीय कार्रवाई की जानकारी भी दी.
लखेश्वर बघेल ने कहा अफसर गलत जानकारी दे रहे हैं. प्रदेश में 25-30 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई है. मंत्री रामविचार नेताम ने कहा आपके द्वारा रखे गए अफसर ही काम कर रहे हैं. हमने सभी कलेक्टरों को रखरखाव बेहतर करने निर्देश दिया है. हम किसी दोषी को बचाने वाले नहीं हैं.
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. बच्चे अगर छात्रावास में भी सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कैसा सुशासन है. जो छात्रावासों में मौत के मामले पर विपक्षी सदस्यों ने सवाल उठाए, मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा, जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.