last day of 2022: आज साल 2022 का आखिरी दिन है 31 दिसम्बर इसके बाद एक नई साल एक नई विश्वास के साथ शुरू हो जाएगी। 2023 ऐसे में कई युवाएं अपने कुछ करने, किसी काबिल बनने के सपने देखते हैं उनके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने खुशखबरी दी है. दरअसल सरकार ने MPPSC पद पर 4098 भर्ती निकाली है.
READ MORE: मनाली-लेह मार्ग बंद, पूरे हिमाचल में बर्फ की सफेद चादर
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती:
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC ने बम्पर भर्ती निकाली है. शुक्रवार को राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2022 समेत 44 विज्ञापन जारी किए गए। जिसके लिए PSC कार्यालय में रातभर विज्ञापन जारी होते रहे.
READ MORE: मां के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद पीएम मोदी लगे काम पर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंगाल को दी वन्दे भारत ट्रेन की सौगात
4098 पदों पर भर्ती 54 विज्ञापन:
PSC कार्यालय ने इन विज्ञापनों से करीब 4098 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों को मिलकर 5273 पदों के लिए पीएससी से कुल 54 विज्ञापन निकले। जिसमें से सबसे ज्यादा 38 विज्ञापन उच्च शिक्षा विभाग के हैं. इच्छुक अभ्यर्थी MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के में सबसे ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1696 पद नील हैं। चिकित्सा अधिकारी के 1456 पदों , राज्य वन सेवा के 15 पदों , राज्य अभियांत्रिकी सेवा के 36 पद , खाद्य विश्लेषक,औषधि विश्लेषक के 11 पद और राज्य प्रशासनिक सेवा के 427 पदों पर भर्ती होनी है। सके लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
READ MORE: ऋषभ पंत का करियर बर्बाद नहीं होने देगा BCCI, सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत की हेल्थ का दिया अपडेट