भोपाल। सतना जिले के चित्रकूट में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाई-बहन के रिश्ते में रंगे और भाव विभोर दिखे। यहां आयोजित लाड़ली बहना हितग्राही आभार उपहार कार्यक्रम में उन्होंने लाड़ली बहनों के लिए स्नेह से गाना गुनगुनाया- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। उन्होंने बेटियों को झूला झुला कर आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व से पहले 10 तारीख को इस बार लाड़लियों के खाते में 1500 सौ रुपए पहुंचेगे। इनमें 1250 रुपए के साथ 250 रुपए बहनों को मिठाई आदि खरीद कर त्यौहार मनाने के लिए होंगे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी को रक्षाबंधन और सावन के पवित्र महीने की बधाई दी। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने 30 फीट लंबी राखी अपने लाड़ले भैया मुख्यमंत्री को सौंपी। बहनों ने मुख्यमंत्री को स्थानीय बघेली में लिखी ‘आभार स्नेह पाती’ भी भेंट की। सावन उत्सव पर केंद्रित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में साज-सज्जा युक्त झूलों के पास जाकर लाड़ली बेटी पलक को आशीर्वाद दिया और झूले पर बैठी लाड़ली बहनों से चर्चा की। लाड़ली बहनों ने अपने लाड़ले मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के बीच पहुंचकर राखी बंधवाई और उन्हें आभार पाती तथा शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों ने विशाल राखी बांधकर पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है।
प्रदेश भर में चलते रहेंगे ऐसे कार्यक्रम
यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के नेताओं का कहना है कि योजना बंद हो जाएगी, मैं बता देना चाहता हूं कि ‘तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना बंद नहीं होगी।’ उन्होंने लाड़ली बहना योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना भाई-बहन के संबंधों का प्रतीक है और इसे बंद करने का कोई इरादा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें माता-पिता के समान प्रेम करती हैं और उनका सम्मान अत्यधिक है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में परिवार और बहन-भाई के बीच प्रेम और स्नेह की अनूठी संस्कृति है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस योजना के बंद करने की बात कर रहे है, वे रोते रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार बहनों के लिए सुविधाएं देती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश में आगे भी चलते रहेंगे। इसमें सभी सांसद, विधायक, पार्षद समेत जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
गैस सिलेंडर के लिए भी डाली जाएगी राशि
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लाड़ली बहना योजना के अलावा उज्जवला कनेक्शन लेने वाली 20 लाख और लाड़ली बहना योजना की 20 लाख बहनों के खातों में 450 रुपए भी डालेगी। डॉ. यादव ने चूल्हे के कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बहनों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के बाद अब उनकी कीमत भी छूट दे रही है।
131 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता परिसर में फलदार पौधे रोपित किए। साथ ही 131 करोड़ रूपए की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल में लगाई गई आजीविका परियोजना की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
विधायक ने उठाया पार्किंग में अवैध वसूली का मुद्दा
मुख्यमंत्री ने सतना में अवैध पार्किंग की वसूली की शिकायतों पर ध्यान देते हुए कलेक्टर को इसे तुरंत बंद कराने के निर्देश दिए। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने मंच से ही चित्रकूट की हनुमान धारा, गुप्त गोदावरी आदि स्थानों पर अवैध वसूली को मुद्दा उठाते हुए कहा था कि इसस श्रद्धालु परेशान होते हैं। उन्होंने लापरवाह अफसरों को बदलने का भी आग्रह किया ताकि उज्जैन की तरह चित्रकूट का विकास हो सके।