पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जमीन के अंदर बेशकीमती हीरे दबे हैं। जो एक एक कर खोदाई के रास्ते बाहर निकल रहे है। अभी तक इन हीरो ने कई लोगों की किस्मत चमकाई है। ऐसे में एक बार फिर पन्ना की जमीन ने हीरा उगला और आदिवासी मजदूर की किस्मत बदल दी। बता दें कि आज पन्ना जिले के ग्राम बिलखुरा निवासी मजदूर सुरेंद्र सिंह गौड़ ने ग्राम कृष्णाकल्याणपुर पटी मे उथली हीरा खदान लगाई थी, जिसकी खुदाई में 5.87 कैरेट का हीरा मिला। जिसकी कीमत करीबन 20 लाख रूपए बताए जा रहे है। हीरा मिलने से किसान और उनके परिवार में ख़ुशी की लहर है।
निलामी में 81 नग हीरे रखे जायेंगे
आदिवासी मजदूर ने हीरा को हीरा कार्यालय मे जमा करवा दिया है। जिसकी नीलामी 04 दिसम्बर को कलेक्टरेट भवन मे होने वाली हीरा नीलामी मे रखी जाएगी। इसके पहले भी कई मजदूरों को खोदाई के दौरान हीरा मिल चुका है। खनिज निरीक्षक डॉ. नूतन जैन ने बताया कि ग्राम बिलखुरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी में उथली हीरा खदान लगाई थी जिसकी खुदाई में आज उसे 5.87 कैरेट का हीरा मिला जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। हीरे को आगामी 04 दिसम्बर को नीलाम किया जाएगा। जिसका 11 % काटकर बाकि की राशि मजदूर को दे दी जाएगी। बता दें कि इस साल बोली में कुल 81 नग हीरे रखे जायेंगे जिनका वजन 241 कैरेट 47 सेंट है। इनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख आंकी गयी है।