KUNO NATIONAL PARK : मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में मामला सामने आया है दरसल जब वन विभाग के अफसर गस्त कर रहे थे तब नामीबिया से लाये गए चीतों के बाड़े के पास एक तेंदुवा को घूमते हुए पाया गया है। जिससे चीतों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी हैं। इस पूरी घटना का वन विभाग के अफसरों द्वारा विडियो भी बनाया गया हैं जिसमे साफतौर पर नजर आरा हैं की कैसे तेंदुआ चीतों के बड़े के बाहर धीमी गति से आगे बढ़ रहा हैं।
READ MORE : आज प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में होगी प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
वन विभाग के अधिकारियों की गाड़ी शनिवार शाम राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य में टिकटोली गेट से गश्त पर निकली। करीब 15 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी जैसे ही चीतों के लिए बनाए गए बड़े बाड़े के पास पहुंची तो एक तेंदुआ जंगल से निकलकर गाड़ी के आगे कच्चे रास्ते पर आ गया। तेंदुए को देखकर अधिकारियों ने गाड़ी रुकवा दी। तेंदुआ धीरे-धीरे कदम बढ़ाता हुआ कच्चे रास्ते पर आगे चलने लगा, वन विभाग की गाड़ी भी तेंदुए के पीछे धीरे-धीरे चलती रही। तेंदुआ बेखौफ होकर काफी आगे तक गाड़ी के आगे आगे चलता रहा।
READ MORE : GUJARAT चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने शराब अवैध मामले में 45 लाख की अवैध शराब किए जब्त