Kubereshwar Dham : मध्य प्रदेश के सीहोर में दो दिन पहले शुरू हुए शिव कथा में महोत्सव के पहले ही दिन श्रद्धालुओं की दोगुनी भीड़ से हालात बिगड़े। देशभर से करीब 20 लाख श्रद्धालु कुबेरेश्वर पहुंचे ।
READ MORE : PCC संगठन के महामंत्री अमरजीत चावला ने मोहन मरकाम को लिखा पत्र, कारण बताओ नोटिस का दिया हवाला
जबकि आयोजक और अफसरों का अनुमान था कि आयोजन के दौरान 6 दिन में 10 लाख लोग आएंगे। सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान माना महोत्सव के दौरान हालात खराब हुए। ऐसा प्रशासन के गलत अनुमान के कारण हुआ। उम्मीद नहीं थी कि इतने लोग आ जाएंगे। दरअसल, महोत्सव में पहले दिन जो भीड़ आई, उनमें महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु ज्यादा थे, जो अपनी गाड़ियों में आए थे।
READ MORE : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक निर्माणाधीन मस्जिद में की तोड़फोड़, लगे जय श्री राम के नारे
इस कारण करीब डेढ़ लाख फोर व्हीलर जमा हो गईं। इससे भोपाल-इंदौर हाईवे पूरे 11 घंटे बंद रहा। 27Km लंबा जाम लग गया।अनुमान से दोगुनी भीड़ पहुंचने से रुद्राक्ष वितरण भी नहीं हो सका। शाम को रुद्राक्ष को लेकर लूटमार जैसी स्थिति भी बन गई थी, इसलिए रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया।
Latest News Video देखें: