भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित सर्वधर्म में शुक्रवार दोपहर नकाबपोश बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया। अपहरण से पूर्व कार से पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर बेसबॉल के बल्ले से हमला किया था फिर उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोलार पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इस दौरान पता चला कि अपहरणकर्ता युवक को अगवा कर ब्यावरा की ओर ले गए है। ब्यावरा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। ब्यावरा पुलिस ने संदिग्ध अर्टिगा कार को रोका। इस दौरान अर्टिगा कार में अगवा युवक नहीं मिला। कार चला रहे बृजमोहन लोधा और सतीश सोंधिया ने बताया कि मुख्य अपहरणकर्ता युवक को दूसरी सफेद शिफ्ट डिजायर कार में लेकर चला गया। ब्यावरा के देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि आर्टिगा कार को जब्त कर दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस सफेद रंग की स्विफ्ट कार का सुराग लगा रही है।
पत्नी के इंस्टाग्राम दोस्त ने की वारदात
एसीपी अंजली रघुवंशी ने बताया कि सर्वधर्म में रहने वाली पिंकी मालवीय ने शुक्रवार शाम पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर राजगढ़ निवासी गोलू पूर्वी से दोस्ती हुई थी। दोनों की इंस्टाग्राम पर चेटिंग और मोबाइल पर बातचीत होती थी। यह बात पति हेमराज परते को पता चली तो उसने पत्नी को गोलू पूर्वी से बातचीत करने का मना किया था। बातचीत नहीं करने से नाराज गोलू पूर्वी पिंकी पर दबाव बनाने लगा और पति हेमराज को अगवा करने की धमकी देने लगा।