KKR vs RCB: आज 26 अप्रैल बुधवार को IPL 2023 का 36 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 81 रनों के साथ बड़ी जीत अपने नाम की थी। इस मुकाबले को ईडेन गार्डेंस में खेला गया था। तप चलिए जानते हैं दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है और स्ट्रेंथ और कमजोर कड़ी के बारे में....
सबसे पहले देखते हैं KKR की स्ट्रेंथ और कमजोर कड़ी:
IPL के इस सीजन में कोलकाता के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है इसे KKR की स्ट्रेंथ के रूप में देख सकते हैं इसमें जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस टीम की सबसे कमजोर कड़ी गेंदबाज़ी रही है. तेज गेंदबाज़ इस सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं, ये रन ज्यादा खर्च कर रहे हैं. बेंगलुरु के मैदान पर गेंदबाज़ों की हालत और ज्यादा खराब हो सकती है क्योकि यह मैदान गेंदबाज़ों के अनुकूल है.
READ MORE : दिल्ली एमसीडी में एक बार फिर शैली ओबेरॉय बनीं मेयर
अब जानते हैं RCB की स्ट्रेंथ और कमजोर कड़ी:
RCB को अब तक जितने भी मुकाबले में जीत हासिल हुई है उसमें टीम के टॉप-3 खिलाडियों का अहम् योगदान रहा है कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल इन्होने ताबड़तोड़ राण बनाये हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज इस टीम की ताकत हैं.
RCB की अगर कमजोरी की बात करें तो इसमें मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी समस्या है. टॉप-3 के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. गेंदबाजी में भी सिराज के अलावा बाकी गेंदबाजों के प्रदर्शन में अनियमितता रही है.
READ MORE : देश में कोरोना मामले में एक बार फिर आई उछाल, 24 घंटों में मिले 9,629 नए मामले
इस बार किसका पलड़ा भारी?:
हेड टू हेड रिकॉर्ड में कोलकाता की टीम बैंगलोर पर भले ही हावी हो लेकिन फिलहाल जीत का मोमेंटम रॉयल चैलेंजर्स के पास है. कोलकाता की टीम पिछले चार मैचों से हार रही है, वहीं RCB ने बैक टू बैक दो जीत दर्ज की है. RCB की टीम सात में से चार मैच जीत चुकी है वहीं केकेआर को सात मुकाबलों में महज दो जीत हासिल हुई है. ऐसे में आज के मैच में RCB का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
READ MORE : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इस मामले में मिली 14 दिनों की रिमांड, ATS करेगी पूछताछ
Watch Latest News Video:
https://youtube.com/live/vAxyG8f66mo