रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर घोषणा हो गई है। जिसके बाद से यहां से सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस सन्दर्भ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कंटेंट और नैरेटिव टीम के घोषणा पत्र समिति टीम का गठन कर दिया है। विधायक अमर अग्रवाल की अगुवाई में घोषणा पत्र समिति में 23 सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसके साथ ही पंकज झा को नैरेटिव व कंटेंट टीम की अगुवाई में 6 सदस्यीय टीम बनाया गया है।