खैरागढ़ : प्रदेश के खैरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है.दरअसल खैरागढ़ पुलिस ने एक नाबालिग बच्चों के यौन शौषण और अपहरण के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक महीने के अंदर 6 अलग-अलग प्रकरणों में अभियान चलाकर अपहृत हुए नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद किया है. जिसके बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसी कड़ी में आज खैरागढ़ में एसपी त्रिलोक बंसल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज :
इस दौरान एसपी बंसल ने कहा कि, नाबालिग बच्चों के शोषण और अपहरण के मामलों में दर्ज अपराधों में प्रदेश के अलग-अलग थानों से एक - एक टीम बनाकर दूसरे राज्य में पतासाजी के लिए रवाना की गई थी. जिसके बाद 6 अलग-अलग मामलों बड़ोदरा से दो, पंजाब से एक, ओडिशा, हैदराबाद और , ग्वालियर में छिपे इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अपहृत को सकुशल उनके घर भेज दिया है। वहीं इन आरोपियों को विभिन्न धाराओं और पास्को एक्ट तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है.