Kerala Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के केरल दौरे पर कोच्चि पहुंचे हैं.सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में रोड शो किया कर अब मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान पीएम वॉटर मेट्रो की भी शुरुआत करेंगे. कल सोमवार को कोच्चि में लोगों ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया और उनपर फूलों की बारिश की. जिसके बाद प्रधानमंत्री युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की पिछली सरकारों पर जमकर बरसे और युवाओं को संबोधित किया.
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल:
आज मंगलवार को पीएम मोदी केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे और पहली बार इस ट्रेन को पहली बार तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलाई जाएगी. इस ट्रेन में 16 कोच है जो 11 जिलो को कवर करते हुए जाएगी। जिसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज सुबह करीब साढ़े दस बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे.
इन परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास:
इसके बाद प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में 11 बजे सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। शाम 4 बजे नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के दौरे पर जाएंगे. इसके बाद दादर और नगर हवेली सिल्वासा में 4850 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, इसके बाद दमन में रोड शो करेंगे।
वॉटर मेट्रो का भी करेंगे उद्घाटन:
प्रधानमंत्री द्वारा केरल को दी जाने वाली सौगात में यह दूसरी सौगात है. ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी जो 14 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी. 18 अप्रैल को ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केरल में पहली वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की थी. इसके अलावा प्रधानमंत्री वॉटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे.
READ MORE: शिक्षाकर्मियों के एरियर्स भुगतान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को भेजा निर्देश, देखें आदेश
WATCH LATEST VIDEO :
https://www.youtube.com/watch?v=sS_WX2WkcKo