Karnataka Election: राजनीतिक पार्टियों के बीच कर्नाटक चुनाव (Karnataka elections) को लेकर प्रचार- प्रसार का का कार्य जोरो शोरों से चल रहा है. और इन प्रचारों के बीच पार्टियां अपने विरोधी पार्टी पर कसकर बयानबाजी और वार पलटवार कर रही है. इसी बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी का दौरा राज्य में था. जहां मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने 27 अप्रैल गुरुवार को बयानबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें "जहरीले सांप की तरह मोदी" बता दिया। अब उनके इस बयान पर बीजेपी के तरफ से भी पलटवार सामने आया है जिसमें बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कह दिया है।
READ MORE : सुप्रीम कोर्ट में पीएमएलए की संवैधानिक वैधता को राज्य सरकार ने दी चुनौती, 4 मई को होगी सुनवाई
जनसभा के दौरान बताया सोनिया गांधी को 'विषकन्या'
भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने कोप्पल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी को विषकन्या बताया है. उन्होंने कहा कि " पूरी दुनिया ने मोदी को माना, अमेरिका ने जहां एक समय में उन्हें वीजा देने से मना किया वहीं बाद में उनके लिए रेड कॉरपेट बिछा कर स्वागत किया। " अब कांग्रेस मोदी की तुलना कोरबा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे, लेकिन आप जिस पार्टी में नाच रहे हिं क्या सोनिया गांधी विषकन्या है? सोनिया गांधी ने चीन और पकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया".
READ MORE : भारत ने बनाया कोरोना का पहला अपडेटेड टीका, ओमीक्रॉन पर भी है असरदार
इससे पहले खरगे ने पीएम को कहा था 'जहरीले सांप'
बता दें इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हियँ कि क्या सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया, उसे हम देखेंगे। हालांकि इस बयान के बाद खरगे ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने पीएम मोदी बारे में यह बात नहीं की, मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।
READ MORE : पुलिस को मिली शाइस्ता की लोकेशन, STF की 5 टीमें कर रही गली-गली तलाश