Karnataka Election: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी. चुनाव सामने आते ही लोगों को लुभाने के लिए धन का लालच दे कर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.ऐसे लोगों पर चुनाव आयोग और आयकर विभाग दोनों विभागों की नज़र है. कर्नाटक विधानसभा से पहले आयकर विभाग ने कार्रवाई की है. कर्नाटक शहर में विभिन्न स्थानों में छापा मारा जा रहा है. इस छापे में 15.3 करोड़ रूपये की नकदी और 7.08 रूपये का 10.14 किलोग्राम का सोना जब्त किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सीईओ ने इस मामले की जानकारी दी है.
सीईओ के कार्यालय द्वारा बयान के अनुसार शांति नगर से 63 लाख रुपये, राजराजेश्वरी नगर से 3.44 करोड़ रुपये, शिवाजीनगर से 4.77 करोड़ रुपये, पुलकेशीनगर से 2.3 करोड़ रुपये, मल्लेश्वरम से 3.35 करोड़ रुपये और गांधी नगर से 55 लाख रुपये जब्त किए गए है. बयान के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने हेब्बल, शांति नगर और गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्रों से 5 पांच करोड़ रूपये का 6.59 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. इसके अलावा, रायपुर से 2.08 करोड़ रूपये का 3.55 किलिग्राम सोना और 30 लाख रूपये ज्ब्त्की गई है.