film Emergency released: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद बनी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' काफी लंबे समय के बाद आज यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। बीते तीन साल से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो आखिरकार सिनेमाघरों में 7 जनवरी 2025 को दस्तक दे चुकी है। बतादें इस फिल्म में कंगना रनौत ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल में नजर आईं हैं। फिल्म का अनाउंसमेंट जब से किया था तब से उनकी फिल्म में छवी देखने के लिए फैंस की दिलचस्पी बनी हुई थी। वहीं अब ऑडियंस ने फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने बाद सोशल मिडिया में रिएक्शन आने लग गई है।
दर्शकों को देखने मिला नया रूप :
इस फिल्म की कहानी कंगना रनौत ने खुद लिखी है, और निर्देशन के साथ एक्टिंग भी किया है। यह फिल्म भारत में 1975 से 1977 के बीच लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इमरजेंसी बीते साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन ट्रेलर सामने आने के बाद पूरे देशभर में जो हंगामा हुआ था। फिल्म की रिलीज इसके बाद फिर कई बार टाली है। ऐसे में फिल्म में कई कट्स और बदलाव के बाद आखिरकार दर्शकों को कंगना का नया रूप देखने मिला है। वहीं कुछ लोगों को कंगना की एक्टिंग फिल्म में काफी जबरदस्त लगी है ,तो वहीं स्टोरी लाइन को किसी ने कमजोर बताया है। बतादें कि फिल्म के रिलीज होते ही इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन :
जिसमें कुछ लोगों ने इस फिल्म को कंगना के करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन बताया है। साथ ही फिल्म की टाइम ड्यूरेशन पर कुछ लोगों ने सवाल भी खड़े किए हैं। कंगना के अभिनय को देख काफी लोग फिल्म की राहना कर रहे है। बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी लंबे समय से विवादों में घिरी रही है। इससे पहले ये फिल्म 14 जून 2024 में रिलीज होनी थी , हालांकि लोकसभा चुनाव 2025 के वजह से इसकी रिलीज डेट को रोक दी गई। इसके बाद फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया था। मेकर्स ने बॉम्बे हाइकोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी है।
"One of the best films in a long time. Kangana Ranaut is outstanding as both director and actor.!
Kangana is Indira !!!
Huge congratulations to the entire team" -Producer Shaailesh Singh's about #Emergency :#KanganaRanaut #EmergencyReview #Emergency #Emergencymovie pic.twitter.com/y3Oo2LsUxb
फिल्म में किए बदलाव :
जिसके बाद फिल्म में बदलाव किए गए और कुछ सीन्स काटे गए हैं। ये फिल्म 1975 के आपातकाल की कहानी बयां करती है। ऐसे में अब देखना यह होगा की इसे देख दर्शकों के रौंगटे खड़े करने में कामयाब होती है या नहीं। फिलहाल इस फिल्म की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कंगना ने इसे किया इंप्रेस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आपातकाल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लागू किया था, देश में क्या परिस्थितियां बनीं थी। इस दौरान इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की क्या भूमिका रही। इसके अलावा, इंदिरा गांधी की हत्या तक की घटनाओं को फिल्म में शामिल किया गया है।वहीं इंदिरा गांधी के किरदार को निभाने के लिए कंगना रनौत ने गहन प्रयास किया है।