Judges Found Corona Infected: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट के जज भी इसकी चपेट में आ गए हैं. और भी किसी एक जज को नहीं सीधे 5 जज एक साथ संक्रमित पाए गए हैं. इसके चलते सोमवार यानि 24 अप्रैल को समलैंगिक विवाह याचिका मामले पर सुनवाई नहीं हो पाएगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही भी प्रभावित होगी।
ये जज हुए कोरोना संक्रमित:
समलैंगिक विवाह मामले पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को मिलाकर पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई कर रही है. जिसमें जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जे बी पारदीवाला कोरोना संक्रमित हुए हैं और कुछ दिन पहले ही जस्टिस सूर्यकांत भी कोरोना से उबरे हैं।
कोर्ट की कार्यवाही पर पड़ेगा असर:
किसी बेंच के एक या दो जजों के उपलब्ध न होने पर सुनवाई टल जाती है, ऐसे में समलैंगिक विवाह मामले पर सुनवाई में शामिल हो सकें तो वह सुनवाई कर भी सकते हैं. इसके अलावा चार और जजों के कोरोना संक्रमित होने से सुप्रीम कोर्ट के कई मामलों की सुनवाई ताल सकती है. देश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं अभी 66,170 केस हो गए हैं । हर दिन लगभग १० से १२ हजार केस सामने आ रहे हैं.
READ MORE: अमृतपाल को आखिर क्यों ले जाया जा रहा डिब्रूगढ़ जेल, जानें अब तक के सारे अपडेट