Joshimath Matter: आज जोशीमठ मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाली थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट दखल देने से साफ इंकार कर दिया है। और कहा है कि जोशीमठ मामले पर उत्तराखंड हाई कोर्ट का रुख ले सकते हैं. इस याचिका पर प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, पीएस नरसिंह और जेपी पारदीवाला की पीठ में सुनवाई की।
READ MORE: ANAND MAHINDRA ने शेयर किया चलता-फिरता घर का विडियो, आप भी देखें...
इस मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. और भूधंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की और प्रभावित लोगों को तत्काल वित्तीय सहायता और मुआवजा देने की मांग कि थी. कोर्ट ने कहा कि मामले की हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है। ऐसे में पहले सिद्धांत में हाईकोर्ट को सुनवाई करने देनी चाहिए।
READ MORE: पहाड़ से निकल रही आग, जिसे ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश, 'लैंड ऑफ फायर' का वीडियो हुआ वायरल
कोर्ट ने हाईकोर्ट का दिखाया रास्ता:
CJI DY Chandrachud ने इस याचिका पर याचिकाकर्ता से कहा कि जब हाईकोर्ट इस बारे में सुनवाई कर रहा है तो अपनी बातें वहां पेश करें. जो भी याचिकाकर्ता मांग रहे हैं वो हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है, ऐसे में कार्रवाई की ओवरलैप की जरूरत नहीं है। इस तरह एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले पर दखल देने से साफ इंकार कर दिया है.
READ MORE: स्ट्रीट डॉग को लड़की खिला रही थी खाना तेज रफ़्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, UPSC की कर रही थी तैयारी
latest news video यहाँ देखें: