joshimath landslide : देवभूमि उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना के आब आज केंद्र की एक टीम जोशीमठ पहुंचेगी और हालत का जायजा लेगी। इसी बीच आज से जिन मकानों और होटल्स को डेंजर जोन में रखा गया है उन्हें गिराने का काम शुरू करेगा।
READ MORE : रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में बम होने की सुचना निकली गलत, NSG की टीम ने ली यात्रियों के सामान की तलाशी
जिला प्रशासन ने बताया कि इन्हें गिराने का काम सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्ज इंस्टीट्यूट (CBRI) की निगरानी में होगा। राज्य सरकार ने जोशीमठ को तीन जोन में बांटने का फैसला किया है। ये जोन होंगे- डेंजर, बफर और सेफ जोन। इन्हीं के आधार पर शहर के मकानों को चिह्नित किया जाएगा। डेंजर जोन में ऐसे मकान होंगे जो ज्यादा जर्जर हैं और रहने लायक नहीं हैं। ऐसे मकानों को मैन्युअली गिराया जाएगा, जबकि सेफ जोन में वैसे घर होंगे जिनमें हल्की दरारें हैं और जिसके टूटने की आशंका बेहद कम है।
latest news Videos यहां देखें: