BHOPAL NEWS: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात मंत्री नरेंद्र पटेल की बेटे की दंबगई करने का मामला सामने आया है। देर रात तक थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा बताया जा रहा है कि मोहन सरकार के मंत्री नरेंद्र पटेल के बेटे ने पीड़ित को सत्ता का रौब दिखाया है और दुर्घटना के बाद बाइक सवार को दमभर पीटा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना इलाके की त्रिलंगा कॉलोनी में शनिवार रात करीब नौ बजे राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोपहिया वाहन सवार युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। जान बचाने के लिए युवक एक रेस्टोरेंट में घुसा तो युवकों ने वहां पहुंचकर युवक के बचाव में आगे आई रेस्टोरेंट संचालक और उसके पति को भी बेरहमी से पीट दिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है मंत्री की शिकायत पर चार पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया। मंत्री पुत्र के साथी प्रशांत की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथी पर भी मामला दर्ज किया गया है। तो वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मिले पीड़ितों सें मिलने पहुचे थे पटवारी ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली है।