Jasprit Bumrah Fitness : भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में t20 वर्ल्ड में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उसके बाद जसप्रीत बुमराह से उम्मीद थी जब चैंपियंस ट्रॉफी होगी तब भी उनकी भूमिका बहुत अहम रहेगी लेकिन हालहिं में ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्हें पीठ की समस्या हुई थी। जिसके बाद भारत की टेंशन बढ़ गई थी। ऐसे में जब वह आखरी टेस्ट नहीं खेले तो लोग कयास लगाने लगे कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बहार हो सकते है। फिर ऐसी खबरें भी आई कि वह ग्रुप स्टेज से बाहर होंगे तो कुछ का कहना है कि उन्हें बेड रेस्ट के लिए कहा गया है। इन सभी खबरों की बीच बुमराह ने सच्चाई से पर्दा उठा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीठ में ऐंठन की समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें मुकाबला बीच में ही छोड़ना पड़ा। इस इंजरी के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज से भी आराम देने का फैसला किया गया। इस घटना के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की भागीदारी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आने लगीं। मेगा टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है, लेकिन बुमराह अपनी इंजरी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं लग रहे, और उम्मीद की जा रही है कि वे टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई, जिसमें कहा गया था कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। इस खबर के जवाब में बुमराह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इस खबर ने मुझे हंसी आई। स्रोत बिल्कुल अविश्वसनीय हैं।"