JALANDHAR: पंजाब के जालंधर में एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल में पत्नी, बेटा-बेटी और सास-ससुर को जिंदा जला दिया। काली ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया। सोमवार देर रात आरोपी ने उस वक्त कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, जब पूरा परिवार सो रहा था। मरने वालों में पत्नी परमजीत कौर , बेटी अर्शदीप कौर, बेटा गुरमोहल सिंह, सास जोगिंदरो और ससुर सुरजन सिंह थे, काली सिंह की शादी बीटला गांव के सुरजन सिंह की बेटी परमजीत कौर के साथ हुई थी। काली सिंह नशे का आदी है। उसकी इस लत से परेशान होकर पत्नी परमजीत कौर बच्चों को लेकर मायके के गांव बीटला आ गई थी। बीती रात पति काली सिंह उसे लेने बीटला पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: ASIA CUP: जय शाह का बड़ा बयान : एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
काली ने कहा आग मैंने लगाई है:
घटना को अंजाम देने के बाद काली सिंह चिल्लाने लगा और कहने लगा कि आग उसी ने लगाई है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, मगर इससे पहले ही काली सिंह वहां से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: NATIONAL NEWS : केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हेलीकाप्टर हुआ क्रैश, 7 लोगो की मौत