MLA Jaivardhan Singh : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और राधौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं धोखेबाज नहीं हूं। जयवर्धन सिंह शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। वे 27 जनवरी को महू में होने वाले कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे थे।
पैकेज में आए नेता को बनाया जिलाध्यक्ष
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पटवारी के गुटबाजी वाले बयान पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुटबाजी से दूर रहने की सलाह दी है। जीतू पटवारी ने कहा है कि हम विपक्ष में गुटबाजी छोड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि गुटबाजी हमारी पार्टी में ही नहीं बल्कि भाजपा में भी है। बीजेपी में तो हालात ऐसे है कि 4 साल पहले किसी के साथ पैकेज में आए नेता को जिलाध्यक्ष बना दिया। और तो और उन्ही के भाजपा विधायक स्वागत करने नहीं पहुंचे। बीजेपी में आज ऐसी स्थिति है कि बीजेपी और आरएसएस के लिए 30 सालों से काम करने वाले नेता जिलाध्यक्ष की लाईन में लगे है, लेकिन पैकेज में आए नेता इन पर भारी पड़ रहे है।
मैं धोखेबाज नहीं : जयवर्धन
जयवर्धन सिंह से जब मीडिया ने सवाल किया की वे सिंधिया की तरह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले जाएंगे ऐसी खबर और अटकले लगाई जा रही है, तो इस पर जयवर्धन सिंह ने कहा की मैं धोखेबाज नहीं हुं। मैं अपनी विचारधार पर अडिग हूं। मैं जहां भी हूं वहीं खुश हूं। हम अपने नेतृत्व से खुश है।
जनता को लूट रहे भ्रष्ट अधिकारी
मीडिया से बात करते हुए जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा की भाजपा कहती है कि वो करती नही है। बीते दिनों एक ट्रांसपोर्ट अधिकारी के घर से 50 किलो सोना और 20 करोड़ बरामद हुए। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार हावी है। नेताओं और अफसर का गठजोड़ भ्रष्टाचार हो रहा है। भ्रष्ट अधिकारी जनता को लूटने में लगे हैं।