भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज अठवा दिन है। सदन में पक्ष और विपक्ष विभिन मुद्दों को लेकर एक दूसरे पर बराबर निशना साध रहे है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार इतनी मक्कार है कि एक काम नहीं कर रही है। प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा पद खाली है और लोग रोजगार के लिए भटक रहे।
सरकारी नौकरी के लिए दिव्यांग भटक रहें
मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने दिव्यांगों भर्ती पर कहा कि सरकार रोजगार देने की सिर्फ बात करती है। प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा पद खाली है। सरकारी नौकरी के लिए दिव्यांग भटक रहें है। जो शिक्षित और डिग्री धारक दिव्यांग है उन्हें भी नौकरी नहीं दे पा रही सरकार। इतनी मक्कार सरकार है एक काम नहीं कर रही है।
सीएम से व्यवस्था संभल नहीं रही
दमोह में एनकाउंटर और छतरपुर में हुए शॉर्ट एनकाउंटर पर जयवर्धन ने कहा कि कानून संभल नहीं रहा है सरकार से, सीएम ने अपने पास ही सारे विभाग रखे है। अगर सीएम से व्यवस्था संभल नहीं रही तो किसी और को गृह विभाग दे देना चाहिए।