रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
जगदलपुर। आज से पूरे 10 दिनों तक खेल प्रेमियों को दनादन गोल देखने का मौका मिलने लगेगा और एक से बढ़कर एक फ़ुटबाल खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते नजर आयेंगे। जी हां आज से जगदलपुर में अखिल भारतीय फ़ुटबाल टूर्नामेन्ट का आगाज हो चुका है। शहर के प्रियदर्शनी इदिरा स्टेडियम में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान में बाहर से आये और बस्तर के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
इन राज्यों के खिलाडी होंगे शामिल
7 नवंबर से 17 नवंबर 10 दिनों तक स्व. दादा बोड़ा मांझी की स्मृति में ऑल इंडिया फ़ुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने किया और होने वाले मैच में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उन्हें बधाई दी। इस पूरे टूर्नमेंट में देश भर से 17 टीमें भाग ले रही हैं जिसमे आंध्रप्रदेश, कोलकाता, हावड़ा, बिहार, केरला, गोवा महाराष्ट्र व अन्य राज्यों की टीमो के अलावा नारायणपुर और बस्तर की टीम भी शामिल होकर खेल का प्रदर्शन करेगी।
महेश कश्यप, सांसद
2015 के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। तक़रीबन 9 साल के बाद शहर के लोगो को मैदान में दनादन गोल का आनद लेंगे। ईधर आयोजन समिति के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने बाहर से आये खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि बस्तर के खिलाड़ी भी किसी से कम नही है और सरकार ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढाने में मदद करेगी।
लता उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा व विधायक कोंडागांव