भोपाल : मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार माशिमं ने एग्जाम में पारदर्शिता रखने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पेपर की ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से की जाएगी। साथ ही निगरानी के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि तैनात किए जाएंगे।
परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन की जारी
परीक्षा प्रक्रिया को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत ऐप के माध्यम से पेपर की मॉनिटरिंग होगी। तो वही थाने से पेपर लाने की जिम्मेदारी कलेक्टर प्रतिनिधि की होगी। जिसके लिए पहले परीक्षा में तैनात अधिकारियों को ऐप डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। ऐप से पुलिस स्टेशन से प्रश्न पत्र के निकलने, केंद्रों पर प्रश्न पत्र खोलने, बंडल बनने और मूल्यांकन केंद्र पर जमा करने की एंट्री होगी। हर क्वेश्चन पेपर के बंडल की लोकेशन ट्रेस की जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर प्रत्येक कलेक्टर प्रतिनिधि एक सेल्फी मोबाइल ऐप पर अपलोड करना होगा। जिसमे बैकग्राउंड में परीक्षा केंद्र का नाम और पता स्पष्ट रूप से दिखना जरूरी है।
निगरानी के लिए लगे CCTV कैमरे
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी जिले में नकलचियों पर निगाहें बनाए रखने के लिए प्रशासन, माशिमं, संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी की दस से अधिक उड़नदस्ते बनाए जाएंगे। एग्जाम में गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखेंगे। इस बार विकासखंड स्तर पर और जिले स्तर पर उड़नदस्तों की टीम बनेगी। बता दें कि इस बार एमपी बोर्ड की 10-12वीं की परीक्षा में 18 लाख छात्र शामिल होंगे। जिनकी निगरानी के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए है।
परीक्षा में 18 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होंगी (MP Board 10th Exam). वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 24 मार्च 2025 तक चलेंगी (MP Board 12th Exam). एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 टाइम टेबल के अनुसार, दोनों क्लासेस की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में होंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी (MP Board Exam Timings). एमपी बोर्ड ने हाल ही में 5वीं, 8वीं कक्षा का टाइमटेबल भी जारी किया है.