INH 24X7 Exclusive: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी सूची के नाम तय किया है. 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. दूसरी सूची में अंबिकापुर से नाम तय नहीं। टीएस सिंह देव के खिलाफ नाम तय नहीं.... जिसके अनुसार पहले नंबर पर ननकी राम कंवर होंगे रामपुर के प्रत्याशी ,दूसरी नंबर पर संपत अग्रवाल बसना के प्रत्याशी ,तीसरे नंबर पर तखतपुर से धर्मजीत सिंह को टिकट, चौथे नंबर पर धरसीवा से अनुज शर्मा को टिकट,पांचवे नंबर पर राजनंदगांव से डॉ. रमन सिंह को टिकट,बिलासपुर से अमर अग्रवाल को टिकट,भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पाण्डेय को टिकट,दक्षिण रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को टिकट,खुशवंत साहेब को आरंग से टिकट ,कुरूद से अजय चंद्राकर का नाम तय ,लोरमी से अरुण साव का नाम तय|
देखें संभावित लिस्ट:
इस लिंक पर देखें लाइव सियासत से जुड़ी खबर:
FACEBOOK पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: