Anil Ambani Nalkheda : देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबाली अपने परिवार के साथ नलखेड़ा बगुलामुखी मंदिर पहुंचे। वह अपनी पत्नी टीना अंबानी और दोनों बेटों के साथ मां बगुलामुखी पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने यज्ञशाला में हवन भी किया। मंदिर में दर्शन के दौरान अनिल अंबानी अपने बेटे के साथ धार्मिक भेषभूषा में नजर आए।
अनिल अंबानी ने परिवार के साथ गर्भगृह में मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की और हवन किया। अंबानी परिवार काफी देर तक मंदिर परिसर में रूके। अनिल अंबानी ने मंदिर के पूजारी से मंदिर की विशेषता और उसके इतिहास के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया।
बता दें कि अनिल अंबानी के बगुलामुखी पहुचने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चौकंद कर दी थी। बगलामुखी मंदिर में अंबानी परिवार की सूचना के बाद उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।