इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में अज्ञातों द्वारा दो स्कूलों को बम से उडाने की धमकी मिली है। जिसमे पहला नाम NDPS और दूसरा IPS स्कूल का नाम है। दोनों स्कूलों के संचालक को आज धमकी भरा ईमेल मिला। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में स्कूल को खाली कराकर बच्चों को घर भेजा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वाड दस्ता ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
तमिल में लिखे थे ईमेल
ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए थे और तमिल में लिखे थे। जांच के दौरान बम स्क्वायड दस्ता को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फ़िलहाल पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ई-मेल में क्या लिखा है?
उन्होंने बताया, ‘‘ई-मेल में कहा गया कि दोनों विद्यालयों में आरडीएक्स लगा दिया गया है और इसके जरिये शैक्षणिक संस्थानों में विस्फोट होगा. ई-मेल में तमिल भाषा में भी कुछ बातें भी लिखी गई हैं.'