Apple Mumbai Store: देश में एप्पल का पहला स्टोर खुल चुका है इसे मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है. एप्पल के सीईओ कल भारत पहुंचे और आज भारत में एप्पल का अधिकारिक स्टोर का ग्रैंड ओपनिंग किए. इस मौके पर टीम कुक ने मुंबई बीकेसी एप्पल स्टोर का गेट खोलकर इसकी ओपनिंग की और इस मौके पर उनके साथ एप्पल के सैकड़ों फैंस और ऑफिशियल मौजूद थे.
कुछ इस तरह है देश का पहला एप्पल स्टोर:
भारत के मुंबई में पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग में सैकड़ों फैंस मौजूद रहे और ये स्टोर 20 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इस जगह पर सुबह 11 बजे से लोग खरीदारी करने के लिए पहले से ही इन्तजार में थे. इस स्टोर में 100 सदस्यों की टीम के काम करने की खबर है. बता दें एप्पल स्टोर 20 भाषाओँ में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम है.
READ MORE: अतीक अहमद की व्हाट्सएप चैट आई सामने, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं इंशाअल्लाह एक्सरसाइज करता हूं....
Watch Latest News Video:
https://youtu.be/0KiduWYGeAw