Indian Railways: गर्मी की छुट्टियां लगते ही ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो जाती है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेल अपने यारियों के लिए बीच बीच नए नए सुविधाएं प्रदान करती है. इसी बीच गर्मी छुट्टी में यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ से सँभालने के लिए रेलवे इस गर्मी के मौसम में 217 विशेष ट्रेन चलाएगा। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने मंगलवार को दी.
रेल मार्गों से जोड़ने के लिए बनाई गई यह योजना:
रेल मंत्रालय ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि देशभर के प्रमुख स्थलों को रेल मार्गों से जोड़ने के लिए बनाई गई है. इस योजना के तहत दक्षिण पश्चिम रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे ने सबसे अधिक विशेष ट्रेन अधिसूचित की हैं जिसकी संख्या क्रमशः 69 और 48 है. वहीं पश्चिम रेलवे और दक्षिण रेलवे ने 40 और 20 विशेष ट्रेन को अधिसूचित किया है। पूर्व मध्य रेलवे और मध्य रेलवे जोन ने 10-10 विशेष ट्रेन जबकि उत्तर पश्चिम रेलवे ने 16 ट्रेन अधिसूचित की हैं।
read more: प्रियंका गांधी कल पहली बार आएंगी बस्तर, इस भव्य कार्यक्रम में होंगी शामिल...
watch latest news video: