भोपाल।अब यात्रियों जल्दबाजी में या दौड़ लगाकर ट्रेन पकड़ने की मशक्त को दूर करने के लिए रेलवे ने एक नया प्रयास शुरू करने जा रहा है। रेलवे की इस योजना से न यात्रियों की ट्रेन छूटेगी और न हादसे होने की संभावना रहेगी। दरअसल, रेलवे आने वाले दिनों में स्टेशनों पर आधुनिक व नई तकनीक से लैस डिस्प्ले बोर्ड लगाने जा रहा है। इनमें जहां ट्रेन आने से पहले कौन सा कोच कहा आएगा। हालांकि अभी स्टेशन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड में यह जानकारी मिलती है।
लेकिन रेलवे अब नई तकनीक के साथ डिस्प्ले बोर्ड को अपडेट करने जा रहा है। इसमें कोचों के स्थान के साथ ही हाॅल्ट के बाद ट्रेन रवाना होने का एक मिनट पहले से काउंटडाउन (उल्टी गिनती) शुरू हो जाएगी। जिससे यात्रियों को आसानी से ट्रेन रवाना होने की जानकारी मिल सकेगी। भोपाल रेल मंडल के भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन पर इस योजना को शुरू करने की योजना है।
भोपाल स्टेशन पर हो चुकी हैं घटनाएं
विगत दिनों समता एक्सप्रेस में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। हालांकि समय रहते डिप्टी एसएस की मदद से उसकी जान बच गई थी। तो वहीं 10 नवंबर को समता एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक महिला यात्री की हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
अभी कुछ सेकंड पहले पायलट हॉर्न बजाकर करते हैं अलर्ट
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देशभर के विभिन्न स्टेशनों पर चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के हादसे के शिकार होने की घटनाओं ने रेलवे ने सबक लेते हुए, अब कोच डिस्प्ले बोर्ड ट्रेन छूटने के एक मिनट पहले काउंटडाउन शुरू करने की योजना है। इसको लेकर कुछ स्टेशनों पर ट्रायल भी किया जा चुका है। जोकि सफल रहा था। इसको भोपाल मंडल में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को आसानी से पता चल जाएगा कि ट्रेन छूटने वाली है। इससे यात्री समय पर ट्रेन में सवार हो जाएगा। अभी तक ट्रेन रवाना होने से कुछ सेंकड पहले पाॅयलट द्वारा हाॅर्न बजाया जाता है। लेकिन कई बार यात्री हाॅर्न को सुन नहीं पता, जिससे ट्रेन रवाना होने के बाद वह चलती ट्रेन में रवाना होने के दौरान हादसे का शिकार हो जाता है।