भोपाल। एक तरफ जहां रेलवे देशभर के कई स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्व स्तरीय सुविधा से लैस कर रहा है तो वहीं भोपाल रेल मंडल सहित पमरे जोन के कई स्टेशन जर्जर हालत में हैं। इसके चलते गुरुवार को पमरे जोन में आने वाले कुंभराज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गई।
गनीमत रही कि घटना सुबह के समय हुई और इस दौरान स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुकती। अगर ट्रेन आने के दौरान यह हादसा हुआ होता, तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। उल्लेखनीय है कि स्टेशन की बिल्डिंग की हालत लगातार खराब हो रही थी। इसको लेकर रेलवे अधिकारी सहित सांसद रोडमल नागर से यात्रियों व स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई। जिस पर बिल्डिंग के मेंटेनेंस को लेकर रेलवे अधिकारी व सांसद की ओर से आश्वासन दिया गया था।
टिकट काउंटर भी बंद
बिल्डिंग के गिरने के साथ यहां पर खुला रेलवे टिकट काउंटर बंद हो गया। इसके चलते यहां से सफर करने वाले रेल यात्रियों को टिकट लेने के लिए परेशान होना पड़ा, यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाए। यहां पर रेलवे की ओर से अनाउंसमेंट किया गया कि अगले स्टेशन से टिकट ले लें। ऐसे में अगले स्टेशन पर उतरकर यात्री टिकट लेने को मजबूर होते रहे। हालांकि शुक्रवार से भोपाल रेल मंडल के अधिकारी की एक टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही टिकट काउंटर को शुरू कराया गया, जिसके बाद यात्रियों को रेल टिकट मिलने लगे हैं।
जल्द सुधरेगा भवन
कुंभराज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने से टिकट काउंटर को बंद किया गया है। किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है। जल्द क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को सुधार लिया जाएगा।
नवल अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी, भोपाल रेल मंडल