इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम जारी है इस दौरान आज इंडोनेशिया ने G20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी। 1 दिसंबर से भारत नई दिल्ली में G-20 समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इसका इनॉगरल दिसम्बर २०२२ में उदयपुर में होगा. राजस्थान के तीन शहर इस समूह की मेजबानी करेगा, उदयपुर और जोधपुर के साथ जयपुर में भी कॉन्फ्रेंस होंगी।
read more: आप उम्मीदवार के नाम वापस लेने पर मनीष सिसोदिया ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप कहा, अगवा कर दबाव बनाया
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:
इंडोनेशिया ने G20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी इस दौरान भारत PM मोदी ने कहा कि भरत की G20 अध्यक्षता समावेशी और महत्वाकांक्षी होगी। 1 दिसम्बर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा, अगले एक साल में हमारा प्रयास रहेगा कि G20 सामूहिक कार्रवाई को गति देने के लिए ग्लोबल प्राइम मूवर के रूप में काम करे। दुनिया को G20 से उम्मीद है। पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है.
read more: 108 साल पुराना हिंदुजा ग्रुप का इसी महीने होने वाला है बंटवारा, 14 अरब डॉलर है कुल नेट वर्थ